बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर जताई नाराजगी


सेवराई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में जमानिया की एसडीएम डाॅ. हर्षिता तिवारी एवं सेवराई के एसडीएम संजय यादव ने सभी सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ बैठक की। कार्य में लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को अधिक से अधिक संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ने को कहा। एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने ऐसे बूथों की समीक्षा की जहां फार्म छह कम आए हैं। वहां के बीएलओ को निर्देश दिया कि उनके यहां जितने पात्र मतदाता हैं उनका नाम मतदाता सूची में शीघ्र दर्ज कराएं। कुछ बीएलओ के बिना कारण मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई।




उधर, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सदर क्षेत्र अन्तर्गत सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेज एवं एसएनएसके आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत नए मतदाताओं को जागरूक कर फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम पंजीकृत किया गया। उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम ने 18 वर्ष एवं उससे ऊपर की आयु पूरा कर चुके युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढकर हिस्सा लेने तथा अपने पास-पड़ोस एवं परिवाऱ के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। बताया कि दो एवं तीन दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।