टैबलेट वितरण कार्यक्रम का मंच साझा नहीं करेंगे पदाधिकारी

 शाहजहांपुर। परिषदीय शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक संघों की शनिवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि टैबलेट वितरण कार्यक्रम में संयुक्त समन्वय समिति से जुड़े संगठनों का कोई भी पदाधिकारी मंच साझा नहीं करेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि विभागीय टैबलेट पर शिक्षकों से ली जाने वाली ऑनलाइन हाजिरी मौलिक अधिकारों का हनन है। 







राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संगठन मंत्री अंकुर त्रिपाठी ने कहा कि संघर्ष बड़ा है, इसीलिए संयुक्त समन्वय समिति का उद्देश्य निरर्थक न होने पाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकमल आर्य, महामंत्री अनंत वाजपेयी, उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष जुबैर आलम, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नवनीत सक्सेना, वीरपाल, महिला उपाध्यक्ष अंबिका श्रीवास्तव, शिक्षामित्र संघ से रामपूत पाल, सिकंदर खां, अनुदेशक संघ से रवि वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ से जिला उपाध्यक्ष धीरज रस्तोगी, पल्लवी गुप्ता आदि मौजूद रहे.