शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के गांव रजलामई में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक निर्माण को पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालय में छात्राएं भी कम पाई गईं। इसके साथ ही गंदगी भी मिली।
जिला समन्वयक निर्माण भारती मिश्रा शुक्रवार को बा विद्यालय शमसाबाद का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष 66 ही उपस्थिति थीं। स्कूल से फुल टाइम शिक्षक शिप्रा, पार्ट टाइम शिक्षक विनोद कुमार, नाजरीन बानो, आदित्य कुमार, सुष्मिता अग्निहोत्री के अलावा रसोइया पूनम देवी अनुपस्थित पाई गईं। विद्यालय में जगह-जगह गंदगी फैली थी। सीसीटीवी कैमरे भी ठीक नहीं थे। जिला समन्वयक ने वार्डन संध्या को कड़े निर्देश देकर विद्यालय में व्यवस्थाएं ठीक करवाने के निर्देश दिए। डीसी निर्माण भारती मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। छात्राएं भी कम थीं। निरीक्षण आख्या विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।