महानिदेशक स्कूल शिक्षा समेत छह आईएएस अफसरों के तबादले, जानिए महानिदेशक सर की कब नहीं हो सकेगी पद पर पुन: वापसी

श्री विजय किरन आनंद
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बुधवार शाम को प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद समेत छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। विजय किरन आनंद को कुंभ मेला अधिकारी बनाया गया है।


श्रीमती कंचन वर्मा

वहीं, महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया है। पूर्व के अनुभव को देखते हुए विजय किरन आनंद को 2025 के कुंभ मेला आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।



हालांकि, पिछले कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग अपने प्रयोगों के चलते वह शिक्षकों के विरोध का सामना भी कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात डॉ. रूपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग


अनिल कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुखलाल भारती को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग और अपर आवास आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग बनाया गया है।