ज्ञानपुर। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023.24 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के यूनिफार्म जूते. मोजे और कॉपी. किताबों समेत विभिन्न सामान के लिए दी जाने वाली धनराशि बारह सौ रुपये डीबीटी के माध्यम से सभी अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी हैं।
बीएसए ने सभी अभिभावको से पैसे को कहीं और न खर्च करकेए बच्चों की यूनीफॉर्म जूता. मोजा स्टेशनरी ही खरीदें। शासन के मंशानुरूप इस सत्र में बगैर यूनिफार्म और जूते मोजे के स्कूल आ रहे बच्चों को चिह्नित भी किया जा रहा है। बच्चों की यूनीफॉर्म जूता. मोजा न खरीदने की दशा में अभिभावकों गैर जिम्मेदार माने जाएंगे।