अमृत विचारः बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज एवं स्वप्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय नवाचारी शिक्षक समागम में बाराबंकी के शिक्षकों के टीएलएम काफी सराहे गए। प्रयागराज में आयोजित इस कार्यक्रम में बाराबंकी की ओर से पांच शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डायट एवं सीटीई अशोक कुमार सिंह व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय नवाचारी शिक्षक समागम कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें बाराबंकी की ओर से प्रतिभागी शिक्षक अखिलेश वाजपेयी, विनीता जायसवाल, रेनू सिंह, नीतू सिंह व पूनम गुप्ता ने बाराबंकी का प्रतिनिधित्व किया। समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों को राज्य शैक्षिक प्रबंधन संस्थान के निर्देशक दिनेश कुमार सिंह व आंग्ल भाषा संस्थान के प्राचार्य स्कन्द शुक्ल ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।