बीसलपुर। प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर करोड़ की प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर करोड़ की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अतिरिक्त कार्यभार प्राथमिक विद्यालय महादेवा के शिक्षक अंकित अग्रवाल संभाले हुए हैं। आरोप है कि अंकित ने विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए आई दो लाख की धनराशि हड़प ली है। पत्र में मामले की जांच कराने, अंकित अग्रवाल द्वारा हड़पी गई धनराशि विद्यालय को वापस दिलाने, दोषी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने और अंकित को प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर करोड़ से तत्काल कार्यमुक्त कराने की मांग की गई है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा दो लाख रुपये हड़प लिए जाने के कारण विद्यालय में अब तक शौचालय नहीं बन पाया है, जिससे स्टॉफ और बच्चों को परेशानी हो रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि इस मामले की लिखित शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन उन अधिकारियों ने इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है।