विषय-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों पर बी०एड० योग्यताधारी एवं टी०ई०टी० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12.2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक ई-मेल के माध्यम से दिनांक 06.12.2023 को प्राप्त सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पत्रांकः वे०शि०५०/32589-761/2023-24 दिनांक 02.12.2023 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों पर बी०एड० योग्यताधारी एवं टी०ई०टी० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12.2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने विषयक सूचना उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गयी है।
अवगत कराया गया है कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2012 के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क वापस किए जाने से सम्बन्धित वाद योजित किए गये है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 31. 10.2023 द्वारा शुल्क से सम्बन्धित धनराशि अनिवार्य रूप से तीन माह में वापस किए जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्र दिनांक 02.12.2023 द्वारा की गयी अपेक्षानुसार वांछित सूचना तत्काल कार्यालय सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज को उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही की सूचना परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। सलग्नकः उक्तवत् ।