शिक्षक से लूट करने वाले 6 आरोपियों की पुलिस संपत्ति कर रही चिह्नित


कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के भगवंतपुर पुल पर तमंचे के बल पर शिक्षक से 1.86 लाख रुपये की नकदी लूटने के आरोपियों की पुलिस संपत्ति चिह्नित कर रही है। एसपी के निर्देश पर आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खुलेगी।



भगवंतपुल पर 26 जून को शिक्षक इंद्रजीत से तमंचे के बल पर बृजेश निवासी मलसई गंगीरी, नागेश निवासी जरैठ दादौं जनपद अलीगढ़ ने अपने 6 अन्य साथियों की मदद से मारपीट करते हुए नकदी लूट ली थी। मामले में शिक्षक ने 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने नकदी बरामद करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। जेल से रिहा होने के बाद पुलिस 6 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। जबकि इस मामले में दो आरोपी नाबालिग हैं। 6 आरोपियों की संपत्ति पुलिस जब्त करेगी। इसके लिए संपत्ति को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कासगंज सुधीर राघव कर रहे हैं। आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। शीघ्र आरोपियों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।