प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के केंद्र निर्धारण में 60 से अधिक जिले पिछड़ गए हैं। बोर्ड ने केंद्र निर्धारण के लिए डेडलाइन 28 नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद तमाम जिलों में अभी जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन नहीं मिला है। यहां तक कि प्रयागराज में ही केंद्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। यह स्थिति तब है जबकि हाईकोर्ट ने बोर्ड परीक्षा से तीन महीने पहले केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, अभी मुश्किल से 10-12 जिलों ने ही केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई है जिसका परीक्षण चल रहा है। परीक्षण के बाद वेबसाइट पर अपलोड होगी।