52 शिक्षकों, 54 शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने का निर्देश

 

सिद्धार्थनगर, 

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों की ओर से किए गए परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में 52 शिक्षक, 54 शिक्षामित्र व 10 अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन, मानदेय कटौती का निर्देश दिया है। सभी बीईओ को संबंधित के मानव संपदा के सर्विस बुक पर भी अंकन करने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित अनुदेशकों में पंकज श्रीवास्तव, महेश कुमार, अमित त्रिपाठी, नीलम भाष्कर, हरिशंकर गुप्त, राम भवन चौधरी, पूजा, अनीता मिश्रा, गनेश यादव, चांदनी शामिल थी। 22 नवंबर से 30 नवंबर के बीच समय-समय पर टास्कफोर्स के अधिकारियों की ओर से किए गए प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थिति पर कार्रवाई की गई है।




अनुपस्थित मिले शिक्षक


जया शुक्ला, अंगेश राय, समिता सहाय, सरोज त्रिपाठी, संध्या गुप्ता, रतना त्रिवेदी, कुमुदलता सोनकर, प्राची पांडेय, बलराम सिंह, सुरेंद्र नाथ यादव, सुमन, कुलदीप सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, मीना राठौर, अनिल मिश्रा, महेंद्र कुमार, नीरज पाठक, रवींद्र कुमार, हिना बानो, राजेंद्र राम, अनिल कुमार, सूर्य प्रकाश राव, सहगुप्ता बानो, मो. याहिया, कुसुम सिंह, हरेराम सिंह यादव, अमित पांडेय, सुरभि मिश्रा, कामेश्वर उपाध्याय, शशि प्रभा, रिचा गौड़, मांडवी यादव, प्रीती शुक्ला, देवी प्रसाद श्रीवास्तव, शशिप्रभा यादव, अमिता मंधावनी, गरिमा शुक्ला, मधु मिश्रा, अनिल यादव, धर्मराज पासवान, कृष्णा शुक्ला, सुमन, मन्नू त्रिपाठी, मो. इमरान अंसारी, अर्चना यादव, रेशम कसौधन, संजय कुमार, योगेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर रंजन, आशा वर्मा, इब्राहिम खान, अभिलाषा पांडेय शामिल हैं।


गैरहाजिर पाए गए शिक्षा मित्र


ऊषा देवी, अनिल यादव, गीता देवी, विष्णु प्रताप यादव, सुनीता देवी, अखिलेश दत्त श्रीवास्तव, विजय सिंह चौधरी, संध्या चौधरी, शीला देवी, अरविंद चौधरी, काजी मो. साहिद, मुन्नी देवी, प्रतिमा पांडेय, रूबी श्रीवास्तव, विजय बहादुर, अनीता उपाध्याय, सियाराम, रश्मि श्रीवास्तव, शशि पांडेय, मुख्तार अहमद, नसरीन मलिक, नीतू श्रीवास्तव, शुभावती चौधरी, प्रतिभा सिंह, सोनू देवी, कुसुम मिश्रा, सुमन देवी, अजय श्रीवास्तव, प्रेम सुदंरी त्रिपाठी, सीमा, शुभ्रा शुक्ला, अमित पांडेय, मन्नू देवी, मालती देवी, रीना श्रीवास्तव, शीला चौधरी, व्यासी पांडेय, मीरा त्रिपाठी, शिव कुमार शर्मा, इंद्रानी, रेनू पांडेय, पूनम, दयाशंकर तिवारी, सुनीता देवी, रूपम चौधरी, सदानंद, शुचिता, सीमा द्विवेदी, आरती गोसाई, धीरज तिवारी, सनुराधा देवी, अश्वनी चौधरी, अनुराधा पांडेय, सुनीता गुप्ता शामिल हैं।