वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे
कृपया उपरोक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र संख्या नि०का० / स०शि०/ वा0का0 बजट /8455/2023-24 दिनांक 5 अक्टूबर, 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
जनपदों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रस्ताव न उपलब्ध न कराये जाने पर दिनांक 4 से 6 दिसम्बर, 2023 क्के मध्य पुनः जिला समन्वयक (निर्माण कार्य) को राज्य परियोजना कार्यालय उपस्थित होने का निर्देश देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। दिनांक 7 दिसम्बर, 2023 तक आपके जनपद की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 सबमिट नहीं की गयी, जोकि इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित हो रही है।
उक्त के क्रम में अन्तिम रूप से निर्देशित किया जाता है कि जिला समन्वयक (निर्माण कार्य) का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए उन्हें दिनांक 11 दिसम्बर, 2023 तक निर्माण कार्य का वर्ष 2024-25 का बजट प्रपोजल जमा करने हेतु निर्देशित करें। यदि उक्त तिथि तक आपके जनपद का निर्माण कार्य का फाईनल प्रपोजल सबमिट नहीं किया जाता है, तो आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति शासन को प्रेषित की जायेगी।