राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुपालन में शिक्षण प्रकिया में पीयर लर्निंग (Peer Learning) को बढ़ावा दिये जाने के संबंध में।
*समस्त डायट प्राचार्य एवम BSA कृपया ध्यान दें-*
अवगत कराना है कि *राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विद्यालयों में पीयर लर्निंग के संबंध में मार्गनिर्देश तैयार किए गए हैं ,* जिसके अंतर्गत निम्नलिखित विधियों के बारे में उल्लेख किया गया है , जैसे-
👉 छोटे समूह में कार्य।
👉 जोड़ी में कार्य।
👉 बेहतर अधिगम वाले बच्चों का ट्यूटरिंग।
👉 चर्चा - परिचर्चा।
👉 सहपाठी सहयोग समूह।
👉 सहपाठी आकलन।
👉 संयुक्त प्रोजेक्ट कार्य
👉 मेंटर के रूप में दायित्व देना।
👉 जिगशा विधि।
👉 रोल प्ले।
👉 प्रतिक्रिया देना इत्यादि।
तत्सम्बन्धी guidelines संलग्न हैं । *अतः उक्तानुसार पियर लर्निंग के सम्बन्ध में सर्वसम्बन्धित को निर्देशित करने तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज का संकलन करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें।*
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*