2004 बैच के शिक्षकों को पुरनी पेशन योजना में शामिल करें


विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक राज्य परियोजना समग्र शिक्ष कंचन वर्मा से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में हुई मुलाकात में प्रतिनिधि मण्डल ने समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। जिसमें में मुख्य रूप पदों के सापेक्ष पदोन्नति, पदोन्नति प्रक्रिया में विसंगतियो को दूर करना, पारस्परिक स्थानांतरण में पेयर बाधित न हो इसलिए पदोन्नति पूर्व इन्हे रिलीव किया जाए।






जैसी मांगे शामिल रही। साथ ही 2004 बैच के शिक्षको को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के लिए संशोधित आदेश जारी करने के साथ ही पेंशन मेमोरेंडम को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री शशि प्रभा सिंह आदि पदाधिकारी शामिल रहे।