12 December 2023

13 बीईओ पर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भेजा गया


सुलतानपुर, कुड़वार के पूरे चित्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की मौत के मामले में बीईओ कुड़वार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद बचाव में बीईओ संघ की ओर से डीएम को दिए गए ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने नियम- 223 के अन्तर्गत विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सभापति विधान परिषद को भेजा है।


एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कुड़वार की ओर से उत्पीड़ित किए जाने एवं धमकी देने के कारण शिक्षक स्व. सूर्य प्रकाश द्विवेदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी बीईओ मनोजीत राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। केस को खत्म करने के लिए जिले के 13 बीईओके ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया।