12460 भर्ती के तहत पहले दिन 17 अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद के लिए कराई काउंसिलिंग


 श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षक की भर्ती के लिए शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में काउंसिलिंग हुई। पहले दिन शिक्षक पद के लिए विभिन्न श्रेणियों के 17 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चली।


बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि न्यायालय की ओर से दिए गए आदेश के क्रम में प्रदेश में 12460 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें से 79 शिक्षकों की तैनाती श्रावस्ती में होगी। शुक्रवार को कार्यालय परिसर में काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित हुई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसिलिंग कराते अभ्यर्थी जागरण सामान्य वर्ग के चार, ओबीसी वर्ग के 10 व एससी वर्ग के तीन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जिन लाभार्थियों को पूर्व में नियुक्ति पत्र मिल चुका है व सूची में नाम है, उन्हें काउंसिलिंग में पुनः प्रतिभाग नहीं कराना था।