लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में आई0सी0टी0 लैब की आपूर्ति एवं स्थापना संबंधी टैक्स इनवास/डिलीवरी चालान तथा पी0डी0आई0 के सत्यापन के सम्बन्ध में
विषयः लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में आई०सी०टी० लैब की आपूर्ति एवं स्थापना संबंधी टैक्स इनवायस/डिलीवरी चालान तथा पी०डी०आई० के सत्यापन के संबंध में।
नहोदय/महोदया,
उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण० वि० /आई०सी०टी० लैब /11456/ 2023-24 दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो कि लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में
आई०सी०टी० लैब की आपूर्ति एवं स्थापना संबंधी टैक्स इनवायस / डिलीवरी चालान तथा पी०डी०आई० के सत्यापन के संबंध में है। उका पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि आई०सी०टी० लैब की स्थापना हेतु चयनित निविदादाता फर्म M/s Agmatel India Pvt. 1.imited के माध्यम से आपके जनपद के विकासखण्डों में आई०सी०टी० लैब की स्थापना संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है (छायाप्रति संलग्न)। तत्क्रम में आपूर्तिकर्ता संस्था M's Agmatel India Pvt. Limited द्वारा आपके जनपद के विकासखण्डों में
स्थापित कराये गये आई०सी०टी० लैब्स के संबंध में निम्नांकित विवरणानुसार अभिलेख दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 तक जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) अथवा अन्य किसी जिला समन्वयक के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा को अनिवार्यतः
उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है:- 1) टैक्स इनवायरा/डिलीवरी चालान की मूल प्रति।
2) पोस्ट डिलीवरी इंस्पेक्शन रिपोर्ट (डिवाइस के सीरियल नम्बर सहित)
3) संबंधित विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सत्यापित करते
हुये संलग्नक 6 पर उपलब्ध कराया जा रहा प्रमाण पत्र।
उक्त के संबंध में कतिपय जनपदों से प्राप्त अभिलेखों से यह संज्ञान में आया है कि टैक्स इनवायस / डिलीवरी चालान
की प्रतियों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रतियां उपलब्ध करायी जा रही हैं, किन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें सत्यापित नहीं किया गया है।
अतः पोस्ट डिलीवरी इंस्पेक्शन रिपोर्ट का प्रारूप संलग्न कर पुनः निर्देशित किया जाता है कि समस्त अभिलेख खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सत्यापित करते हुये (हस्ताक्षर एवं मुहर सहित) राज्य
परियोजना कार्यालय को प्रत्येक दशा में दिनांक 21 दिसम्बर, 2023 की सायं 3:00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य समयबद्ध एवं शीर्ष प्राथमिकता का है अतः आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है। विलम्ब से सूचना उपलब्ध कराने की दशा में उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु बाध्य होना पड़ेगा।