➡️Half CL
➡️And EL
के बिना ऑनलाइन उपस्तिथि का कोई मतलब नही है।
*किसी के घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो उस इमरजेंसी से कह दो कि 3:15 तक इंतजार करे, हाफ CL का कोई प्रावधान नही है। क्योंकि तब तक अध्यापक स्कूल से बाहर नही निकल सकता।*
30 EL भी मिलने चाहिए।
माह में तीन दिवस देर से पहुंचने पर किसी प्रकार की कार्यवाही न की जाए।।
*बारिश,कोहरे और खराब मौसम से*
1 भारत सरकार की ट्रेन लेट हो सकती है
2 अन्तराष्ट्रीय फ्लाइट लेट हो सकती है।
3 आपातकालीन सेवाओ में बाधा हो सकती है।
4 प्रधानमंत्री जी भी अपने कार्यक्रम रद्द कर सकते है।
पर एक बेसिक का मास्टर स्कूल से लेट नही हो सकता।।
@आनलाइन