अमृत विचार। बीएसए कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सोमवार की शाम पौने पांच बजे अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान कई जिम्मेदार कर्मचारी नदारद मिले। वित्त एवं लेखाधिकारी कक्ष में कोई नहीं
मिला तो वहां पर ताला लगवा दिया। सीडीओ अंकुर कौशिक सोमवार को करीब पौने पांच बजे बीएसए कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय बंद होने का निर्धारित समय पांच बजे है। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान
लेखाधिकारी के कक्ष में लगवाया ताला, अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन
अफरा-तफरी का माहौल रहा। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी हाईकोर्ट गई थीं। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में किसी के भी नहीं मिलने पर सीडीओ ने कक्ष में ताला बंद करवा दिया और लेखाधिकारी को अपने कार्यालय में तलब किया। जबकि, कंप्यूटर ऑपरेटर ब्रह्मदेव मिश्र, ललिता पांडेय, लेखाकार रितिका कौशल व अन्य के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब करने को कहा। इस बाबत सीडीओ का फोन नहीं उठा। बीएसए ने औचक निरीक्षण की पुष्टि की है।