BSA गोरखपुर वरिष्ठता आदेश👇
सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बै०शि०प०/ 29121-99 / 2023-24 दिनांक 15.10.2023 के द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों मैं कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिक की पदोन्नति के सम्बन्ध में जनपद की वरिष्ठता सूची जनपद / ब्लाक मुख्यालय पर प्रकाशित किये जाने के उपरान्त पोर्टल पर अपलोड की गयी जो आपको संलग्न कर इसे निर्देश के साथ प्रेषित है कि आप अपने-अपने विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं का डाटा निम्न बिन्दुओं पर भली भांति जाँचकर वरिष्ठता सूची संशोधन के साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
1. सीधी भर्ती के अन्तर्गत जनपद में नियुक्त शिक्षक / शिक्षिका मौलिक नियुक्ति तिथि (नियुक्ति पत्र
निर्गत तिथि) अंकित की जायेगी।
2. मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त शिक्षक / शिक्षिका की मौलिक नियुक्ति तिथि उसके द्वारा प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने की तिथि अंकित की जायेगी।
3. अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में जनपद में आये शिक्षक / शिक्षिकाओं की मौलिक नियुक्ति तिथि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के स्थानान्तरण आदेश का दिनांक अंकित किया जायेगा।
4. अन्तर्जपदीय स्थानान्तरण के अन्तर्गत सन 2023-24 में जनपद मे आये शिक्षक / शिक्षिकाओं की मौलिक नियुक्ति तिथि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागाराज के स्थानान्तरण आदेश का
दिनांक अंकित किया जायेगा।
5. 68500 एम0आर0सी0 के अन्तर्गत जनपद मे आये शिक्षक / शिक्षिका की मौलिक नियुक्ति तिथि उनके पूर्व जनपद में निर्गत नियुक्ति आदेश का दिनांक अंकित किया जायेगा।
6 पूर्व मै तैयार की गयी ज्येष्ठता सूची को शिक्षक/शिक्षिकाओं/ अन्तर्जपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप कार्यमुक्त शिक्षकों को नाम वरिष्ठता सूची से हटा दिया जायें।