महसी। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नथुवापुर के कंपोजिट विद्यालय में रविवार को चोरों ने धावा बोल दिया। प्रधानाध्यापक वहीदुद्दीन अंसारी ने बताया कि चोरों ने पंखा, खेल सामग्री, राशन समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। थाना प्रभारी दिलीप कुमार शुक्ल में चताया कि जांच की जा रही है।