चित्रकूट उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पहाड़ी द्वारा वार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी सभागार पहाड़ी में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमित कुमार पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष पहाड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान अखिलेश कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष, श्रीनारायण सिंह जिलामंत्री, हरिशंकर तिवारी कोषाध्यक्ष को माल्यार्पण और फूलगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में राम भूषण पांडेय ने एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताया ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की प्रत्येक समस्या की लड़ाई जिले से प्रदेश तक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लड़ेगा। सभी शिक्षकों को शिक्षण कार्य पूरी तन्मयता के साथ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस वार्षिक अधिवेशन के लिए ब्लाक अध्यक्ष पहाड़ी अमित कुमार पाण्डेय व उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी ने शिक्षकों को भयमुक्त होकर शिक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी शिक्षकों का प्राथमिक संघ में जो विश्वास है, उसको और मजबूत करने का कार्य सतत करते रहेंगे। शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने का पूर्ण प्रयास रहेगा । कार्यक्रम में पिरामिल फाउनडेशन की टीम ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक त्रिपाठी ने किया ।
इस मौके पर कर्वी ब्लाक अध्यक्ष देव यादव, मंत्री मनीष शुक्ला, रामनगर अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी, मानिकपुर मंत्री श्रीपाल कबीर, जिला कार्य समिति से सुशील पाण्डेय, विजय शुक्ला, कमलेश कुशवाहा, प्रियंका शुक्ला, पारसनाथ, सैय्यद अली, ब्लाक कार्यसमिति से मंत्री अमित यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री मनोज शुक्ला, रामभूषण पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी, अरविन्द तिवारी, प्रमोद कुमार, श्रवण त्रिपाठी, अरविन्द गौतम, शिवसहाय, अमित मिश्र, संघर्ष समिति अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, मंत्री गोविन्द सिंह, राजेश कुमार पाल, राजेश कुमार, राजवर्धन सिंह, अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे ।