छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को तलाश रही है पुलिस


अमृत विचारः शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले एक इंटर कॉलेज में शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के मामले का डीएम सत्येंद्र कुमार द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेने के बाद इस मामले की जांच तेज हो गई है। जैदपुर पुलिस व डीआईओएस द्वारा नामित जांच टीम आरोपी शिक्षक को तलाश रही है। शिक्षक स्कूल नहीं आ रहा वहीं बयान बदलने के दबाव को लेकर छात्रा भी लापता हो गई है।



मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का है। यहां पर इंटरमीडिएट की एक छात्रा कॉलेज के शिक्षक रविंद्र राय की लगातार छेड़छाड़ से परेशान थी। इसको लेकर छात्राओं ने सामूहिक रूप से इसकी शिकायत डीएम से की थी यह समाचार अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद डीएम ने डीआईओएस ओपी त्रिपाठी से मामले की जांच कराकर गोपनीय जांच रिपोर्ट मांगी। क्योंकि इससे पूर्व भी एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले को प्रबंध कमेटी ने मारपीट में तब्दील कर रफा-दफा कर दिया था। इस बार फिर मामले को दबाने को लेकर कॉलेज प्रशासन छात्रा पर बयान बदलने का दबाव बना रहा । इसके डर से छात्रा विद्यालय नहीं आ रही है। वहीं शिक्षक भी स्कूल नहीं आ रहा मगर, पुलिस व जांच टीम शिक्षक को तलाशने में जुटी है। डीएम के मामले के संज्ञान लेने के बाद जैदपुर थाने के दरोगा उमेश सिंह जांच करने कॉलेज पहुंचे मगर, शिक्षक व छात्रा नहीं मिली। इसी दौरान उनका तबादला दूसरे थाना क्षेत्र में हो गया। सोमवार को जांच अधिकारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी की प्रधानाचार्या नंदिता सिंह व राजकीय हाईस्कूल बडेल के प्रधानाध्यापक मंजू श्रीवास्तव कॉलेज पहुंची। मगर, यहां पर शिक्षक व छात्रा दोनों नहीं मिले। इस पर पता व मोबाइल नंबर आदि की जानकारी करने के बाद वह वापस लौट आए। छात्राओं की संख्या भी इन दिनों विद्यालय में कम हो गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी की जांच करने सब इंस्पेक्टर को भेजा गया था। उस दिन शिक्षक व छात्रा नहीं मिली थी। उसके बाद सब इंस्पेक्टर का तबादला हो गया है। ऐसे में नया जांच अधिकारी नामित कर मामले की जांच कराई जाएगी।