वाराणसी। बड़ागांव और हरहुआ ब्लॉकों में बेसिक के सौ से अधिक विद्यालयों का मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारियों BEO ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बड़ागांव ब्लॉक के कई विद्यालयों में शिक्षामित्र अनुदेशक व सहायक अध्यापकों teacher को मिलाकर 17 अनुपस्थित मिले। हरहुआ के मधेपुर स्थित कंपोजिट
विद्यालय Vidalaya के प्रधानाध्यापक headmaster आंखें बंद कर मोबाइल फोन phone का आनंद लेते मिले। उन्हें सस्पेंड suspended कर दिया गया। बाकी का वेतन vetan रोकने का निर्देश हुआ है।
इंद्रावर स्थित प्राथमिक विद्यालय Vidalaya के निरीक्षण में हालात काफी खराब मिले थे। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रधानाध्यापक व अध्यापकों teacher ने कोई कदम नहीं उठाया था। जिन विद्यालयों Vidalaya में कमियां मिलीं हैं, वहां के प्रधानाध्यापक headmaster सहित समस्त स्टाफ का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।