मिड-डे मील में गड़बड़ी तो सीधे पोर्टल पर शिकायत कर सकेंगे अभिभावक, टोल फ्री नंबर जारी

 कासगंज। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता खराब होने पर अब अभिभावक भी इसकी शिकायत कर सकेंगे। शासन ने 1800 1800 666 टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह नंबर विद्यालय की दीवार पर भोजन के मेन्यू के पास पेंट से अंकित किया जाएगा। जिन विद्यालयों में यह नंबर अंकित नहीं होगा तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त स्कूलों के लगभग 1.25 लाख बच्चे मध्याह्न भोजन योजना का लाभ लेते हैं। बच्चों को गुणवत्तापरक भोजन मिल सके इसके लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।


 शासन ने अब शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की है। टोल फ्री नंबर जारी हो जाने से अभिभावकों को मध्याह्न भोजन या स्कूलों की शिक्षा आदि से संबंधित शिकायतों के लिए अधिकारियों के कार्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। टोल फ्री नंबर पर सीधे शिकायत हो सकेगी। इस शिकायत पर जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।