गायब शिक्षकों पर नहीं हुई कार्रवाई, नोटिस जारी


बरेली। प्रेरणा निरीक्षण एप की समीक्षा में पाया गया है कि बेसिक स्कूलों से गायब रहने वाले सभी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बरेली और शाहजहांपुर सहित 28 जिले ऐसे मिले हैं जहां शत प्रतिशत शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हुई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इन जिलों के बीएसए को नोटिस जारी करते हुए तत्काल कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।