राम मंदिरः पुजारी बनने के लिए तीन हजार आवेदन
साक्षात्कार के लिए सवा दो सौ लोगों को बुलाया गया
अयोध्या, । संध्या वंदन क्या है और इसकी क्रियाएं क्या हैं? इसके लिए कौन से मंत्र हैं ? भगवान श्रीराम की अर्चना के कौन से मंत्र हैं ? कर्म कांड क्या है ? ये सारे सवाल उन अभ्यर्थियों से किए गये जो शनिवार को राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए इंटरव्यू देने आए थे।
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से संचालित प्रशिक्षण योजना में सम्मिलित होने के लिए कुल तीन हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से सवा दो सौ लोगों को मेरिट लिस्ट के आधार पर साक्षात्कार के लिए
शनिवार को बुलाया गया था। साक्षात्कार में चुने गए लोगों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें आवश्यकतानुसार नियुक्त किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी ।