निपुण भारत मिशन में अभिभावकों से सहयोग की अपील


बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र हरैया सतघरवा के कंपोजिट विद्यालय महादेव बांकी में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें निपुण भारत मिशन में अभिभावकों से सहयोग की अपील की गई।



प्रधानाध्यापक तुलाराम गिरि ने कहा कि सभी अभिभावक अधिकांश समय बच्चों के साथ बताएं व शैक्षणिक कार्यों में सहयोग करें। बच्चों को लिखकर अभ्यास करने के लिए प्रेरित करें, जिससे बच्चे निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।


कहा कि इस समय संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कदम से कदम मिलकर स्वच्छता की

अलख जगाएं। स्वयं साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें।



बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, शिक्षा से वंचित बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने व डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की धनराशि से बच्चों को यूनिफार्म, बैग, जूता-मोजा खरीदने की अपील की।

बैठक में मनोज तिवारी, अंकित कुमार, गीता कुमारी, रमेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शांति देवी, ललिता देवी, ज्ञानमती, सुखराम, लक्ष्मी देवी, फूलमती, तरन्नुम, सरिता देवी, ओंकार नाथ तिवारी, धनीराम, मालिक राम उपस्थित रहे ।