16 November 2023

दो दिन से लापता प्रधानाध्यापक का सुराग नहीं

 

अंबेडकरनगर। दो दिन पहले अचानक लापता हुए परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बाइक एक दिन पहले टांडा के महादेवा घाट पर लावारिस मिली। हालांकि, शिक्षक का कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच शिक्षक की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है।


अशरफपुर बरवां में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ताराकांत पांडेय (45) 13 नवंबर को बाइक लेकर घर से निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार को उनकी पत्नी नीतू ने कोतवाली तहरीर दी।



बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र टांडा के सुलेमपुर के मूल निवासी ताराकांत इन दिनों बीआरसी बसखारी में शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। 13 नवंबर को लापता होने के बाद एक दिन पहले मंगलवार को उनकी बाइक टांडा के महादेवा घाट के निकट लावारिस दशा में मिली थी। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। ऐसे में परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।