प्रयागराज। लोक सेवा आयोग द्वारा एल टी ग्रेड 2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची का परिणाम 28 जून को घोषित किया था। चयनित 914 अभ्यर्थियों में से 439 ने काउंसलिंग कराया था जिसमें 378 अर्ह अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति सितंबर में ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई थी, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अभ्यर्थियों की नियुक्ति से सम्बंधित कोई कार्यवाही नहीं की। इसी मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव सुरेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उमेश चंद्र, संजय चौधरी, श्याम नारायण, राकेश चन्द्र, गणेश कुमार, वीके प्रजापति, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।