स्वाती राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोण्डा में आचार्य, सह-आचार्य एवं सहायक आचार्य के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सभी प्रमाण-पत्रों के साथ दिनांक 30.11.2023 सायं 05 बजे तक प्राचार्य कार्यलय स्वशासी राज्य चकित महालय सर्किट हाउस के सामने पन्तनगर गोण्डा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड-271001 को स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के से प्रेषित करना सुनिश्चित करें रिक्त पदों का विवरण निम्नवत है। अधिक जानकारी के लिये चिकित्सा महाविद्यालय की वेबसाईट www.asm.gonda.org पर प्राप्त की जा सकती है।