अब खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक संसाधन केंद्र से विद्यालयों की करेंगे निगरानी, धनराशि भी जारी


अब स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी होगी ब्लाक संसाधन केंद्रों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 114 लाख की धनराशि बीएसए के खाते में आ चुकी है लैब से बैठकर बीईओ सभी स्कूलों की निगरानी करें सकेंगे शासन से बीईओ की भी निगरानी होगी फतेहपुर जिले के 13 ब्लाक और नगर क्षेत्र को मिलाकर कुल 14 बीईओ की तैनाती है इनके लिए अब हाईटेक दफ्तर बन रहे हैं फर्नीचर, वाईफाई, कुर्सी, बिजली कनेक्शन आदि की सुविधा के लिए शासन ने प्रति बीआरसी 50 हजार की धनराशि भेजी है। 



बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन लैब में उपस्थिति रहेंगे किसी भी समय महानिदेशक कार्यालय से खण्ड शिक्षा अधिकारी की निगरानी हो सकेगी।