महानिदेशक आदेश के खिलाफ शिक्षक करेंगे आंदोलन

शाहजहांपुर,  परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की जिओफेसिंग द्वारा प्रत्येक दिन में दो बार ऑनलाइन हाजिरी प्रेरणा ऐप द्वारा 01 दिसम्बर से भेजें जाने के आदेश के खिलाफ शिक्षक संघ ने ऋषिकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में स्कूल शिक्षा महानिदेशक से अनुरोध किया गया कि अव्यबहारिक रूप से जारी आदेश को बापस लिया जाए।



 ज्ञापन में कहा कि कई शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में है तो कई दूसरे जनपद के हैं। ज्ञापन देने बालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित, जिला महामंत्री सुनील मौर्या के अलावा भुवनेश गुप्ता, धीरज रस्तोगी, पल्लवी गुप्ता, विक्रांत मिश्रा, नवनीत तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश माथुर, नरेंद्र जायसवाल, हरिकिशोर दीक्षित उपस्थित रहे।