प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की डेंगू से मौत

सीतापुर, । डेंगू से शनिवार को एक शिक्षिका की मौत हो गई। जान ले ली। शिक्षिका विकास खण्ड बिसवां के प्राथमिक विद्यालय लीला पुरवा में तैनात थीं। उन्हें कई दिन से बुखार था। डॉक्टरों की पूरी कोशिश नाकाम हो गई। परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर भागते रहे लेकिन राहत नहीं मिली अंत में शिक्षिका ने दम तोड़ दिया।



सहायक अध्यापिका हुमा मेराज की 14 नवम्बर को तबियत गम्भीर रूप से खराब हुई थी। इससे पूर्व उन्हें जाड़ा लगकर बुखार हो रहा था। हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के केके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां कोई फायदा नहीं हुआ तो परिवार वाले लखनऊ के शेखर हॉस्पिटल ले गए। वहां भी फायदा नहीं हुआ और उन्हें झटके आने लगे। घबराए घरवाले मेडिकल विश्विद्यालय ने गए। जहां शनिवार सुबह उनका निधन हो गया।