पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए :इप्सेफ



लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समिति के गठन से इप्सेफ संतुष्ट है, परंतु ओपीएस लागू होने पर ही पूरी संतुष्टि मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली न होने से करोड़ों कर्मचारी परिवार आक्रोशित हैं। यह सुविधा समाप्त होने से सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों की भुखमरी की स्थिति हो जाएगी।