खण्ड शिक्षाधिकारी अपना वेतन न रुके इसलिए टेबलेट में कर रहे यह काम, शिक्षक रहें अलर्ट


*अनेक जनपदों में खण्ड शिक्षाधिकारी महिला शिक्षिकाओं के स्कूल में जाकर अपने मोबाइल से नेटवर्क देकर टेबलेट ऑन करके जबरन ओटीपी भेजकर टेबलेट चलाने की कोशिश की जा रही है।उनका प्रयास यह है की अगर 10 लोगो के टेबलेट चालू कर ले गए तो उनका खुद का वेतन नही रुकेगा।

लेकिन शिक्षक एकता के आगे कुछ नही हो पा रहा। हो सकता है की वह आपसे इमोशन जुड़कर यह कहे कि उनका वेतन बाधित हो जाएगा आप टेबलेट दे दीजिए चालू हम कर दें। अगर कोई अधिकारी स्कूल में आपसे टेबलेट मांगे तो उसे बिल्कुल न दें। कह दे घर पर रखा है।*
*सभी सँगठनों की आपसी एकता से सिंहासन हिल गया है अधिकारियों का।*
*जय शिक्षक -जय एकता*