दिव्यांग बच्चों का स्कूलों में कराया जाएगा दाखिला


लखनऊ : स्कूल न आने वाले 44,223 दिव्यांग बच्चों का जल्द परिषदीय स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। आउट आफ स्कूल विद्यार्थियों को चिह्नित करने के लिए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों से सर्वे कराया गया था। अब परिषदीय स्कूलों में इन विद्यार्थियों को अभियान चलाकर प्रवेश दिलाया जाएगा। सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूल न आने वाले इन दिव्यांग विद्यार्थियों का दाखिला कराकर इसकी रिपोर्ट इस महीने के अंत तक देनी होगी। विशेष शिक्षकों की मदद से इन विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल न आने वाले इन सभी दिव्यांग बच्चों का एडमिशन कराया जाए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर कितने बच्चों को चिह्नित किया गया है और इसमें से कितने बच्चे परिषदीय स्कूलों में प्रवेश पा चुके हैं, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर महानिदेशालय को भेजनी होगी।

दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए तैयार की गई विशेष किट भी वितरित की जाएगी। समर्थ एप पर दिव्यांग छात्र और उसके अभिभावक का मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण ब्यौरा अपलोड करना होगा, ताकि इन दिव्यांग विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी संपूर्ण जानकारी हासिल की सके। ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनके


अभिभावक परिषदीय स्कूलों में नाम लिखवाने के इच्छुक नहीं हैं तो उसका स्पष्ट कारण बताना होगा। महानिदेशालय ऐसे अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उसका सत्यापन करेगा। फिलहाल दिव्यांग विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इस पर जोर दिया जा रहा है।