राज्य सरकार के कार्मिकों को नए वर्ष से वेतन का भुगतान मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उन्हें पहली जनवरी को देय दिसंबर माह के वेतन का भुगतान इसी पोर्टल के जरिये किया जाएगा। सरकार ने पोर्टल पर हर कार्मिक की ई - सर्विस बुक बनाने तथा उनकी अवकाश स्वीकृति, पदोन्नति व वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एसीआर) संबंधित कार्य भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के सभी कार्मिकों के वेतन भुगतान, मेरिट आधारित आनलाइन तबादले के साथ ही उनकी वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट का प्रबंधन, प्रशिक्षण, अवकाश स्वीकृति व सेवा संबंधी अन्य कार्यों का निस्तारण पहली अक्टूबर से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने के बारे में पूर्व में शासनादेश जारी किया गया था। समीक्षा में पाया गया है कि इस शासनादेश का विभिन्न विभागों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि दिसंबर माह का वेतन जो एक जनवरी को देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा। कार्मिकों की सेवा पुस्तिका को पोर्टल पर ई - सर्विस बुक के रूप में बदलते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी संबंधी कार्य भी पहली जनवरी से मानव संपदा पोर्टल के जरिये किए जाएं। तबादला होने पर कार्मिक को कार्यमुक्त किए जाने और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी इस पोर्टल के माध्यम से की जाए।