लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती में प्रमाण पत्र मिलान के लिए कटऑफ कम करते हुए 842 अभ्यर्थियों को और मौका दिया है। इनके प्रमाण पत्रों का मिलान दो व चार दिसंबर को आयोग के कार्यालय विभूति खंड गोमतीनगर में किया जाएगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर पूरा विवरण अपलोड कर दिया है।