जनवरी से शुरू होंगी उपचारात्मक कक्षाएं

 

बरेली। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। 2023-24 में होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से उपचारात्मक कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कक्षावार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। सचिव नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर अंक ला सकें इसके लिए स्कूलों में उपचारात्मक कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके लिए कक्षावार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। शिक्षक विद्यार्थियों की कमजोरी का पता लगाकर परीक्षा से पहले उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।


गणित, विज्ञान, वाणिज्य समेत अन्य विषयों में भी विद्यार्थियों की कमी का पता लगाया जाएगा। उन्होंने




बताया कि पहले शिक्षक कक्षा में ही विद्यार्थियों की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ समस्या आने पर अलग से समय देकर भी विद्यार्थियों को समझाया जाएगा। फरवरी-मार्च में होंगी बोर्ड 2023-24 की परीक्षाएं-




साल 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। जनवरी तक परीक्षाओं को लेकर स्थिति और स्पष्ट कर दी जाएगी। बोर्ड की ओर से जनवरी 2024 में परीक्षा की समय सारणी जारी की जाएगी। फरवरी के दूसरे सप्ताह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। मार्च तक परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम जारी किया गया है