स्कूल बस पलटी, शिक्षक समेत तीन घायल




ज्ञानपुर। औराई कोतवाली क्षेत्र के तितराही गांव के समीप हाइवे पर अनियंत्रित होकर स्कूल बस नाले में पलट गई। इसमें एक शिक्षक और दो बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना से आसपास अफरातफरी मच गई।




बस्ती जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के दुबौलिया गांव के विवेकानंद इंटर कॉलेज से 39 बच्चो और विद्यालय स्टॉफ के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर निकली। वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद बस यूपी 43, 5975 विंध्याचल गई। वहां से वापस लौटते समय महराजगंज के तितराही गांव के समीप जैसे पहुंची अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। घटना के बाद चालक सूर्य प्रकाश फरार हो गया। स्टेरिंग न कटने की वजह से बस हाइवे के बगल बने नाले में पलट गई। इससे बस में बैठे बच्चों में अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जु गए। घटना में बस में सवार एक अध्यापक व दो बच्चो को सिर में चोट लग गई। यूपी 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।