विद्यालय गई छात्रा लापता, तीन के खिलाफ अपहरण का केस


विद्यालय गई छात्रा लापता, तीन के खिलाफ अपहरण का केस

उजारनाथ। विद्यालय पढ़ने गई पटहेरवा थाना क्षेत्र की एक छात्रा लापता है। खोजबीन के बाद भी छात्रा का पता नहीं चला तो उसकी मां ने मोबाइल फोन पर बातचीत करने वाले युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ छात्रा का अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।। छात्रा के लापता होने की घटना 30 अक्तूबर की बताई जा रही है।

सत्रह वर्षीय छात्रा की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि फाजिलनगर स्थित एक इंटरमीडिएट काॅलेज में उनकी बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। वह घटना के दिन सुबह नौ बजे विद्यालय के लिए घर से निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। उसकी सहेलियों व रिश्तेदारी से पूछताछ की गई। बाद में पता चला कि गांव का ही एक युवक अक्सर छात्रा से मोबाइल फोन पर बातचीत करता था।






जब उसके घर जाकर पता किया तो वह भी वहां भी नहीं था। उसके माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी दी तो वे अपशब्द कहते हुए दरवाजे से खदेड़ दिए।