लखनऊ। अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि कर्मचारियों, शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहाकि 1 जनवरी 2004 के पूर्व विज्ञापन व नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ केंद्र ने जारी कर दिया। उसी आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना मांगी है जबकि कई बार बहाल करने की मांग की गयी है। उत्तराखंड सरकार ने इस व्यवस्था को कैबिनेट से पास कर दिया। पांच राज्यों के चुनाव में वोट फॉर ओपीएस अभियान चलाया जा रहा है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक व बेसिक के निर्णय को देर से ही सही पर अच्छा कदम बताया है।