स्कूल की प्रार्थना सभा में भेदभाव का आरोप

हापुड़ के एक प्राथमिक सरकारी स्कूल की प्रार्थना में भेदभाव के आरोप लगे हैं। स्कूल की ही एक शिक्षिका की शिकायत पर डीएम ने जांच करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी है।



धौलाना क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने बीएसए से शिकायत कर आरोप लगाया है कि स्कूल के हेड मास्टर प्रार्थना में भेदभाव करा रहे हैं। प्रार्थना में एक धर्म के बच्चों को हाथ जोड़ने की अनुमति नहीं है, उनसे हाथ बांधकर प्रार्थना करने के लिए बोला जाता है। जबकि दूसरे धर्म के बच्चे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं। बीएसए रितु तोमर ने कहा कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है।