खोल दिए नए राजकीय स्कूल, शिक्षकों की नियुक्ति का पता नहीं



प्रयागराज। सूबे में राजकीय स्कूलों की संख्या बढ़ाने और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार ने 90 नए राजकीय विद्यालय तो खोल दिए, लेकिन इनमें नियमित शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। इसके कारण इन स्कूलों का संचालन अन्य राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के सहारे हो रहा है प्रदेश में सरकार की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर के कुल 90 नए राजकीय विद्यालय खोले गए हैं।


इन विद्यालयों में शिक्षकों के पदों का सृजन नहीं हो सका। इसके कारण इन विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अभी तक विज्ञापन तक जारी नहीं हुआ है।



ऐसे में विद्यालयों का संचालन दूसरे राजकीय इंटर कॉलेजों और हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों के शिक्षकों को अटैच कराकर किया जा रहा है। इससे राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों में भी रोष है। शिक्षकों का कहना है कि अपनी मूल तैनाती के बजाए अन्य विद्यालयों में जाकर कक्षाएं लेनी पड़ती हैं।