पारिवारिक पेंशनरों को मिलेगा महंगाई भत्ता, एरियर नहीं


लखनऊ। पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई भत्ता अविलंब जारी किया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। हालांकि पेंशनरों की मांग के विपरीत उन्हें एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।


राज्य सरकार के ऐसे पारिवारिक पेंशनर, जो राज्य सरकार की सेवा में या राज्य सरकार द्वारा अनुदानित संस्थाओं अथवा राज्य सरकार के नियंत्रण वाले सार्वजनिक उद्यमों, निगमों व सहकारी संस्थाओं में काम करते थे, लेकिन
किन्ही कारणवश उन्हें महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा था। ऐसे सभी पेंशनरों को तत्काल महंगाई भत्ता दिया जाएगा। शासन को लगातार पत्र मिल रहे थे कि राज्य सरकार के पारिवारिक पेंशनरों की तरह परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को भी महंगाई भत्ता दिया जाए। ऐसे सभी पेंशनरों को एरियर नहीं मिलेगा, लेकिन भत्ता मिलेगा।