परिषदीय स्कूल में बालिकाओं से अश्लीलता करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

 

उन्नाव, छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोपी शिक्षक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिाय गया। छात्राओं के बयान के बाद रसोइया की तहरीर पर शिक्षक पर एफआईआर दर्ज की गई थी। रविवार को प्रभारी बीएसए ने उसे निलंबित भी कर दिया था।



शनिवार को परिषदीय स्कूल में बालिकाओं से अश्लील हरकतें करने की जानकारी पर केंद्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने स्कूल में छात्राओं और पूरे स्टॉफ के बयान दर्ज किए थे। करीब 20 छात्राओं ने शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत और बैड टच करने के आरोप लगाए थे।


रसोइया की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक पर छेड़छाड़ व पॉक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।