गैरहाजिर शिक्षक का वेतन शिक्षामित्र का मानदेय रोका

 जौनपुर। परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को बीएसए BSA डा. गोरखनाथ पटेल ने रामपुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों में संचालित योजनाओं व अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जांच की हैं। अनुपस्थित शिक्षक का वेतन और शिक्षामित्र का मानदेय रोक दिया।उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज का निरीक्षण किया। विद्यालय में सफाई कराने का निर्देश दिया।



ऑनलाइन टास्क के जाल में फंसे शिक्षक ने गंवा दिए 69 लाख रुपये

छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीगंज में सर्वे परीक्षा का निरीक्षण किया। विद्यालय प्रांगण में सफाई नहीं होने पर सफाई कराने का निर्देश दिया। अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय रायभानपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय का रसोई घर जर्जर मिला। बीएसए BSA ने जर्जर भवन की मरम्मत प्राथमिक विद्यालय नोनारी का निरीक्षण किया। शिक्षामित्र व सहायक अध्यापिका निरीक्षण तिथि को अनधिकृत रूप से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थिति मिली। अनुपस्थिति तिथि का वेतन व मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने तथा अधिगम स्तर ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा।