ईवीएम पर आदेशों का पालन कड़ाई से किया जाए: नवदीप

लखनऊ, । आगामी लोक सभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वीवीपैट से सम्बंधित केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। यह निर्देश राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस मामले से सम्बंधित कार्यशाला में दिये।


कार्यशाला में कार्यशाला में ईसीआईएल मेक मशीनों से आच्छादित 21 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा एफएलसी- सुपरवाइजर शामिल हुए। इस कार्यशाला में ईवीएम एवं वीवीपैट के संदर्भ में एफएलसी प्रकिया की जानकारी के साथ ईवीएम से सम्बन्धित विभिन्न्न पहलुओं की भी जानकारी प्रदान की गयी।