तदर्थ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन



लखनऊ। तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के विरोध में उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के नेतृत्व में शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। शिक्षको ने सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाल करने की मांग की। वाराणसी में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संगठन तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने देगा।





उनकी सेवा सुरक्षा के लिए हर संभव संघर्ष होगा। अगले चरण में 22 व 23 नवंबर को लखनऊ स्थित निदेशालय में दो दिवसीय धरना दिया जाएगा। लखनऊ, कानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, कुशीनगर, आगरा, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बहराइच, सुल्तानपुर, बलरामपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ में भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। संघ के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक संजय द्विवेदी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ब्यूरो